23 जनवरी, शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती का दिन. उस दिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने BKC में वचनपूर्ति समारोह मनाया. उसी दिन राज ठाकरे ने अपनी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का झंडा और एजेंडा, दोनों बदल दिए. MNS का नया झंडा भगवा रंग में रंग चुका है. साफ है कि राज ठाकरे मराठी अस्मिता के बाद अब हिंदुत्व की राह पर आगे बढ़ रहे हैं. MNS चीफ के इस कदम के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनका हिंदुत्व खत्म नहीं हुआ है. हमारा रंग भगवा है और हमारा मन भी भगवा है.