मानसून के साथ बरसाती बीमारियों ने दी दस्तक, कोविड वार रूम पूरी स्थिति कर रहा मॉनिटर

  • 2:33
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2023
कोविड वॉररूम अब बरसाती बीमारियों से जंग लड़ रहे हैं. मुंबई में मानसून ने कदम रखते ही बरसाती बीमारियों को जन्म दे दिया है.  बड़ा डर डेंगू का है. पिछले साल के मुकाबले इस साल मरीजों की तुलना में काफी वृद्धि हुई है. मुंबई ही नहीं पूरे महाराष्ट्र में यही स्थिति है. ऐसे में कोविड वार रूम पूरी स्थिति को मॉनिटर कर रहा है. 

संबंधित वीडियो