देश भर में होली के लिए करीब 55 ट्रेन चलाई जाएंगी, इनमें से ज़्यादातर ट्रेनें बिहार और यूपी के लिए हैं. रेल मंत्रालय के अनुसार पूरे देश के अलग अलग जोन से ये ट्रेनें चला रही हैं. इसमें तत्काल के बराबर कीमत ली जा रही है. मिसाल के तौर पर दिल्ली से गया के लिए स्लीपर क्लास के टिकट के दाम 510 रुपये होते हैं लेकिन होली स्पेशल के नाम पर 650 रुपये देने होंगे. इसी तरह से दिल्ली से पटन थर्ड एसी का किराया 1350 रुपये होता है लेकिन इन स्पेशल ट्रेनों में आपको इसके लिए 1715 रुपये चुकाने होंगे.