मध्य रेलवे के मुंबई डिविजन ने अपने एक पुराने कोच को रेस्तरां का रूप दिया है. CST प्लेटफॉर्म नंबर 18 के पास ये रेस्तरां खड़ा तो रेल पटरी पर है लेकिन ये कोच चलेगा नहीं स्थिर रहेगा. कोई भी यहां आकर अपना मनचाहा नाश्ता या भोजन कर सकता है. उसे रेलवे का टिकट लेने की जरूरत नहीं. इस रेस्टोरेंट में 40 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. रेलवे के मुताबिक 40 लाख रुपये के एवज में इसे एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर दिया गया है.