Railway confirm ticket: छठ पूजा-दिवाली पर इस तरह ट्रेन में मिल जाएगा कन्फर्म टिकट!

  • 3:44
  • प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2023

ट्रेन में कन्फर्म बर्थ चाहिए तो इस ख़बर में जानकारी पाइए. 300 के करीब ट्रेन का है इंतज़ाम जो लगाएंगी करीब 4500 फेरे. त्योहारी सीजन में रेलवे के अलग अलग ज़ोन से चलाई जाएंगी ट्रेनें. इतना ही नहीं, बन जाए रिजर्वेशन चार्ट तब भी मिल सकता है कन्फर्म बर्थ. बता रहे हैं परिमल कुमार.