कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने रविवार को बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने सभी ट्रेनों के परिचालन पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी है. इस आदेश से सिर्फ मालगाड़ी को छूट दी गई है. आज भी 'जनता कर्फ्यू' के चलते ट्रेन परिचालन स्थगित करने का आदेश दिया गया था. जानकारी के अनुसार, सभी बड़े स्टेशनों को खाली कराया जाएगा. रेलवे बोर्ड 31 मार्च को समीक्षा करेगा कि इस व्यवस्था को आगे बढ़ाया जाए या नहीं.