रेलवे भर्ती बोर्ड ने पिछले दिनों निकाली गई करीब 90 हजार भर्तियों के लिए उम्र सीमा को बढ़ा दिया है. भर्तियों के लिए अब दो साल उम्र बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि विभाग ने 3 फरवरी को करीब 90 हजार वैकेंसी निकाली थी. बोर्ड अब आवेदन करने की तारीख भी बढ़ाने पर विचार कर रहा है. नए नियम के मुताबिक ग्रुप-सी लेवल वन की नौकरी के लिए अब 18 से 33 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पहले यह सीमा 18 से 31 वर्ष थी. वहीं ग्रुप सी लेवल टू के लिए अब आवेदन करने की उम्र सीमा 18 से 30 साल है, यह पहले 18 से 28 साल थी.