लोकसभा में राफेल पर सत्ता और विपक्ष में जोरदार बहस हुई. राहुल गांधी ने विमानों की कीमत का मुद्दा उठाया तो वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जवाब देते हुए कहा कि विमान दो तरह के हैं. एक बेसिक विमान और दूसरा हथियारों से लैस विमान. इस प्रकार दो कीमतें होती हैं. जेटली ने बेसिक एयरक्राफ्ट यूपीए की तुलना में नौ प्रतिशत और वेपनरी एयरक्राफ्ट को 20 प्रतिशत सस्ता बताया. (सौजन्य : लोकसभा टीवी)