कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घरेलू रसोई गैस सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर बुधवार को सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि देश इस अन्याय के खिलाफ एकजुट हो रहा है. सब्सिडी वाली रसोई गैस सहित सभी श्रेणियों में एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में बुधवार को 25 रुपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोतरी की गई. दो महीनों से भी कम समय में दरों में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है.