गुजरात के रण में राहुल, कहा- गुजरात में कोई भी खुश नहीं

  • 3:29
  • प्रकाशित: नवम्बर 30, 2017
गुजरात के लाठी में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 22 साल नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के बारे में बात की है लेकिन किसानों को न तो सही दाम मिलता है, न पानी मिलता है, किसान से उसकी जमीन छीन ली जाती है. अपने भाषणों में मोदी जी ये क्यों नहीं कहते कि मैंने मूंगफली किसान को 1500 का वादा किया था कांग्रेस पार्टी 1000 देती है लेकिन मैं 600 देता हूं? कपास किसान को 2000 का वायदा करके कांग्रेस पार्टी से भी कम देता हूं ये क्यों नहीं कहते?

संबंधित वीडियो