राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले विदेशी दौरे पर बहरीन में हैं. वहां उनकी मुलाक़ात क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमद अल ख़लीफ़ा से हुई. इस दौरान वह अप्रवासी भारतीयों से भी मिले और केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि देश में बेराज़गारी पिछले आठ सालों में सबसे ज़्यादा है साथ ही नफ़रत और बांटने की ताक़तें बढ़ी हैं. राहुल के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश तोड़ने का काम तो राहुल गांधी कर रहे हैं.