गुजरात चुनाव में प्रचार मैदान में उतरे राहुल गांधी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. न सिर्फ पीएम मोदी और बीजेपी पर अपने चुटीले हमलों से बल्कि राज्य के मंदिरों के दर्शनों से भी. खास बात ये है कि राहुल उन मंदिरों में खासतौर से जा रहे हैं, जहां किसी खास जाति के अनुयायी ज्यादा हैं. कांग्रेस वैसे भी इस चुनाव में जातिगत समीकरणों को साधने में लगी है.