राहुल अक्सर लंबे अरसे के लिए लापता हो जाते हैं। इस बार भी संसद का बजट सत्र चल रहा था, भूमि अधिग्रहण बिल पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश में थी, लेकिन विपक्ष की सबसे बड़ा पार्टी कांग्रेस के उपाध्यक्ष गायब थे। उनकी गैरमौजूदगी उनके होने से ज्यादा ताकतवर साबित हो रही है।