कर्नाटक में येदियुरप्पा के सीएम पद से इस्तीफा देने और सरकार गिरने के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. साथ ही कर्नाटक में बीजेपी की हार को लोकतंत्र की जीत बताया. राहुल ने कहा कि बीजेपी के विधायकों और स्पीकर ने नेशनल एंथम का अपमान किया. कर्नाटक की जीत यह बताती है कि भारत में पैसा और पावर ही सब कुछ नहीं है. नेशनल एंथम से पहले सभा से उठ कर चले जाना यह उनका असम्मान दिखाता है. राहुल ने कहा कि मुझे गर्व है कि विपक्ष एक साथ खड़ा रहा और बीजेपी को हराया और हम ऐसा करना जारी रखेंगे.