भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार पर अमीरों का कर्ज माफ कर उन्हें फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो किसानों को कर्ज चूक के मामले जेल नहीं भेजा जाएगा. गांधी ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में भाजपा से यह भी सवाल किया कि आखिर चुनाव में खर्च करने के लिए उसके पास इतना अधिक पैसा कहां से आ रहा है. उन्होंने कहा कि टीवी ऑन कीजिए, रेडियो ऑन कीजिए, हर जगह आपको नरेंद्र मोदी दिखाई देंगे. सवाल यह है कि भाजपा इतने पैसे लाती कहां से है, वह बताती क्यों नहीं है.