NDTV Khabar

राजस्थान में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को एकजुट करने पहुंचे राहुल गांधी

 Share

किसानों का मुद्दा अब राजनीतिक मंच पर भी आ चुका है. यहां के किशनगढ़ में कांग्रेस ने एक ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकाली और लोगों को ट्रैक्टरों के साथ यहां आने का न्योता दिया. कांग्रेस चाहती है कि राजस्थान के किसान भी इस आंदोलन में सक्रिय रूप से भूमिका निभाएं. कुछ दिनों पहले राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दौसा, भरतपुर में किसान आंदोलन के समर्थन में रैली की थी. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का खेमा राहुल गांधी को आगे लेकर अपनी सक्रियता दिखाना चाहता था. अजमेर के पास रूपनगढ़ में किसान संवाद कार्यक्रम रखा गया था. यहां ट्रालियों को जोड़कर बनाए गए मंच से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसानों को संबोधित किया. इसके बाद कांग्रेस नेता वहां रखी एक चारपाई पर बैठे. राहुल गांधी मंच के बने घेरे में ट्रैक्टर की ड्राइवर सीट पर बैठ गए.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com