स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में अभियान चलाकर बीते 5 वर्षों में महिला सशक्तिकरण कर स्वच्छता के मिशन को पूरा किया. स्वच्छता के महत्व पर बात करते हुए अरस्तू का कथन 'स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है' दोहराया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार स्वच्छ झारखंड और स्वस्थ झारखंड बनाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने आने वाले समय में झारखंड को सबसे कम प्लास्टिक उपयोग करने वाला राज्य बनाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है.