कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले गांवों और कस्बों में तेजी से बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड के ग्रामीण इलाके भी इससे अछूते नहीं रहे हैं. देवभूमि में कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं डांसर और एक्टर राघव जुयाल. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो जारी कर लोगों से मदद की अपील की थी. इसके बाद उनकी मदद के लिए तमाम हाथ बढ़े. फिलहाल वह एक NGO खुशियां फाउडेंशन के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया जब अपने आस-पास के हालातों को बिगड़ते हुए देखा तो लोगों से मदद की अपील की. इस लड़ाई में सिस्टम से लेकर NGO तक किस तरह से उनका सहयोग कर रहे हैं, खुद बता रहे हैं राघव जुयाल.