दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अराजकता और MCD में 2500 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर आज AAP नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह और LG अनिल बैजल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली पुलिस से इजाजत मांगी थी. पुलिस ने इसे खारिज कर दिया था. AAP विधायक राघव चड्ढा को आज सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया. राघव ने इस बारे में कहा, 'दिल्ली के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला, 2500 करोड़ रुपये का घोटाला भाजपा शासित नगर निगम में हुआ. हमने कुछ दिन पहले उसे उजागर किया. इस घोटाले के तार बहुत ऊपर तक जाते हैं, भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं से जुड़ते हैं.'