World Hindi Day: भारत में हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाते हैं...लेकिन 10 जनवरी का दिन विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है...मकसद ये है कि दुनिया भर के देशों में जिस हिंदी का सामाजिक और सांस्कृतिक विस्तार है...उसे बड़े पैमाने पर याद किया जाए...जाहिर है भारत की ऐसी हस्तियां जिन्हें दुनिया उनके खास योगदान के लिए जानती है...वो ऐसे में देश के राष्ट्रदूत की भूमिका निभाते हैं...उनकी बात को दुनिया ध्यान से सुनती है...लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ी आर अश्विन ने आज जो बयान दिया...उसके बाद ऐसा लगा कि कम से कम देश के लिए खेलने वाले एक खिलाड़ी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था....सवाल ये भी उठ रहे हैं कि कहीं अश्विन क्रिकेट की पिच छोड़कर राजनीति की पिच पर तो नहीं खेलना चाहते?