उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक मार्च 2017 से अब तक 1142 मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें 34 अपराधी मारे गए हैं और 265 घायल हुए हैं. हमने जब मारे गए लोगों का रिकॉर्ड देखा तो पता चला कि अधिकतर पर वाकई गंभीर इल्जाम थे. एनडीटीवी में हमारी सहयोगी श्रुति मेनन ने इन 34 में से 14 मुठभेड़ों का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस रिकॉर्ड देखे, परिवारों से बात की, फॉरेंसिक जानकारों और वकीलों की राय ली, मुठभेड़ की जगहों तक गई. उन्होंने पाया कि कई मुठभेड़ फर्जी भी हो सकती हैं. एफआईआर दायर होने से ही ये शक शुरू हो जाता है.