ऑडिटर फर्म डेलॉयट (Deloitte) एक बार फिर चर्चाओं में है. अमेरिकी नियामक की रिपोर्ट में डेलॉयट के ऑडिटिंग पर बड़े सवाल खड़े किए गए हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नाइजीरियाई कंपनी टिंगो के लिए डेलॉयट द्वारा किए गए ऑडिट में कई अनियमतिता है. ऑडिट कंपनी की तरफ से कहा गया था कि टिंगो (Tingo) के पास बैंक में $ 470 मिलियन से अधिक हैं लेकिन सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के पास केवल $ 50 मिलियन हैं.