बजट पेश होने के तीन हफ्ते के अंदर विदेश में sovereign bond जारी करने का प्रस्ताव सवालों के घेरे में है. ये विवाद खुल कर तब सामने आया जब सरकार ने पूर्व वित्त सचिव एस सी गर्ग का ट्रांसफर कर दिया. इससे नाराज़ बताए जा रहे गर्ग वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं. हालांकि उनका दावा है कि सरकार में किसी ने प्रस्ताव पर कभी सवाल नहीं उठाया. सूत्रों के मुताबिक एस सी गर्ग के वित्त मंत्रालय से हटने के बाद नए सचिव ने कार्यभार संभाला है जो नए सिरे से इस प्रस्ताव पर विचार कर सकते हैं. खबर ये भी है कि प्रस्ताव को आगे विचार के लिए एक समिति के पास भेजा जा सकता है.