क़तर : 8 भारतीय नौसैनिकों को आखिर क्यों मिली सज़ाए मौत?

  • 2:19
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2023
खुले समुद्र में भारतीय नौसेना के जहाजों को कमान्ड करने वाले आठ पूर्व नौसैनिक अगस्त दो हजार बाईस से कतर की जेल में हैं. उनके खिलाफ आरोप सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन सात सुनवाइयों के बाद वहां की एक अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई है. क्या है ये मामला? कैसे बात मौत की सजा तक पहुंच गई, समझा रही कादम्बिनी शर्मा. 

संबंधित वीडियो