'Putin आपको Lunch में खा जाएंगे', Ukraine की बात पर Kamala ने Trump को लपेटा

  • 2:20
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2024

America में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज दो दावेदारों Kamala Harris और Donald Trump के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. यह महाबहस फिलाडेल्फिया स्थित नेशनल कॉन्स्टिट्यूशनल सेंटर में हुई. इस दौरान जब पुतिन का जिक्र आया तो कमला हैरिस ने कहा कि पुतिन डोनाल्ड ट्रंप को लंच में खा जाएंगे. कमला हैरिस ने ट्रंप पर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन जैसे ताकतवर लोगों की मदद करने का आरोप लगाया और कहा कि ट्रंप पुतिन के दबाव के सामने हार मान लेंगेऔर पुतिन उनको लंच में खा जाएंगे.

संबंधित वीडियो