Russia और America के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है। Putin ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका यूक्रेन को टोमाहॉक मिसाइलें देता है, तो इसका असर सिर्फ युद्ध के मैदान तक नहीं रहेगा, बल्कि वैश्विक रिश्तों में भी दरार पैदा करेगा। ट्रंप के ‘पेपर टाइगर’ वाले बयान पर पुतिन ने तीखा पलटवार किया और NATO को भी लपेटे में लिया। साथ ही भारत पर अमेरिकी टैरिफ को लेकर पुतिन ने मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि भारत कभी अपमान स्वीकार नहीं करेगा। इन बयानों से साफ है कि रूस अब हर मोर्चे पर आक्रामक रुख अपना रहा है।