राफाल सौदे में रिलायंस के लिए दबाव डाला गया!

  • 5:03
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2018
हाल ही में फ्रांस की न्यूज़ वेबसाइट मीडियापार्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि रफाल विमान बनाने वाली कंपनी के नंबर दो के पद पर काम करने वाले अधिकरी ने बताया था कि दास्सो एविशन पर दबाव डाला गया था कि अनिल अंबानी की कंपनी को पार्टनर बनाना अनिवार्य है और बाध्यकारी है. अब एक फ्रेंच एविएशन ब्लॉग पोर्टल में नए दस्तावेज़ पेश किए गए हैं. इस वेबसाइट ने दास्सो एविएशन के दो मज़दूर संघों के छपे हुए दस्तावेज़ पेश किए हैं.

संबंधित वीडियो