"छापों से लेना-देना नहीं, बीजेपी निम्‍न स्‍तर की राजनीति कर रही": छापों पर बोले SP नेता पुष्‍पराज जैन

  • 2:22
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2021
उत्तर प्रदेश में पड़े जीएसटी छापों और उनको लेकर हुई सियासत में समाजवादी पार्टी के नेता पुष्‍पराज जैन उर्फ पम्‍पी जैन भी घिर गए हैं. उन्‍होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि इन छापों में उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी बहुत ही निम्‍न स्‍तर की राजनीति कर रही है.

संबंधित वीडियो