पंजाब में मजदूरों के हक पर सेंध, पैसों के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन

पंजाब सरकार ने पंजीकृत मजदूरों को तीन हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया था. अब बहुत सारे मजदूरों को इस रकम का इंतजार है क्योंकि इस दौरान पंजाब सरकार के रिकॉर्ड में फर्जी रजिस्ट्रेशन होने लगे. श्रम विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, दलालों ने मजदूरों से संपर्क कर उन्हें मदद दिलाने का वादा किया. उनके आधार कार्ड और बाकी ब्योरा ले लिया. सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से फॉर्म भरे गए और अपना फोन और बैंक खाता नंबर डाल दिया गया.

संबंधित वीडियो