अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है. इस दौरान पुलिस ने दो शूटरों समेत अब तक 9 लोगों को गिरफ़्तार किया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल हथियार और तीन वाहन भी बरामद किए गए हैं. दरअसल, इसी साल 14 मार्च को कब्बड़ी टूर्नामेंट के दौरान संदीप सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी.