पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने एनडीटीवी से बातचीत की. उन्होंने कहा, ''सरकार का बुनियादी फ़र्ज़ है लोगों की जान माल इज़्ज़त की हिफाजत करना. किसान संगठनों के दिल्ली सीमा पर बैठने से पंजाब में किसी का कोई नुकसान नहीं होगा. ये किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश है. अगर मोबाइल सर्विसेज़ डिसरप्ट हो गईं तो बच्चों के बोर्ड एग्ज़ाम की पढ़ाई और घर से काम करने वालों पर असर पड़ेगा.'' मनप्रीत ने आगे कहा, ''मैं भरोसा दिलाता हूं कि सरकार का जो बुनियादी फ़र्ज़ है उस पर हम खरे उतरेंगे. जो तोड़फोड़ कर रहे हैं वो किसान आंदोलन को बदनाम कर रहे हैं. दोस्ती में दुश्मनी में और आशिक़ी में इंसान का दिल तो बड़ा ही होना चाहिए. सरकार मां-बाप की हैसियत रखती है. सरकार को अपनी कौम की फ़िक्र होती है. सरकार को बड़ा दिल दिखाने की ज़रूरत है.''