पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया. उनके साथ पंजाब कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और मंत्री थे. दरअसल, अमरिंदर सिंह ने पिछले दिनों केंद्र सरकार के तीन किसान कानूनों के विरोध में पंजाब विधानसभा में तीन किसान बिल पास किए थे. यह बिल अभी मंजूरी के लिए पंजाब के राज्यपाल के पास अटके हुए हैं. CM इसे लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलना चाहते थे लेकिन मंगलवार को राष्ट्रपति ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया.