पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक हो रही है. मोहाली में हो रही इस बैठक में सीएम भगवंत मान भी शामिल हैं. साथ ही बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. भगवंत मान ने बैठक में कहा कि हम 70 साल पीछे रहे गए हैं, इसलिए 18-18 घंटे काम करना है.