कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पंजाब में वर्चुअल रैली की. हालांकि इस रैली में भी चन्नी और सिद्धू की खींचतान को साफ तौर पर देखा गया. सिद्धू ने इशारों इशारों में सीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग की तो यह भी कहा कि मुझे निर्णय देने की ताकत देना, मुझे देखने वाला घोड़ा मत बना देना. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि कार्यकर्ताओं से पूछकर फैसला लिया जाएगा.