कोरोना से लगातार सतर्क रहने की जरूरत है. देश में पॉज़िटिविटी रेट 10 प्रतिशत से कम होकर 7.2 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज इसका ऐलान किया. महाराष्ट्र में पुणे में कोरोना संक्रमण के आंकड़े के मामले मुंबई से ज्यादा हो गए हैं. मुंबई में अगर 1.29 लाख मामले हैं तो पुणे में मामले 1.32 लाख हो गए हैं. पुणे का कहना है कि ज्यादा टेस्टिंग की वजह से अधिक केस आ रहे हैं. सीरो सर्वे में पुणे की आधी आबादी संक्रमित मिली है.