बलिया की जनता का कहना है कि यह पूर्व पीएम चंद्रशेखर की भूमि है इसलिए यहां अच्छी मेडिकल सुविधा होनी चाहिए और एम्स की टक्कर का अस्पताल होना चाहिए. क्योंकि लोगों को इलाज करवाने के लिए वाराणसी जाना पड़ता है. जनता का यह भी कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी यहां काम होना चाहिए क्योंकि प्राइवेट पढ़ाई बहुत महंगी है. इसके अलावा चंद्रशेखर के परिवार को टिकट नहीं मिला, इस पर भी लोगों ने आपत्ति जताई.