Public Opinion: 2024 के चुनाव में कौन है मोदी का चैलेंजर? पब्लिक को कैसे लगते है राहुल गांधी?

नरेंद्र मोदी को चुनौती कौन दे सकता है? इस सवाल पर 12 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हमें नहीं मालूम. नौ प्रतिशत ने कहा कोई भी चैलेंजर नहीं है. 25 प्रतिशत अलग-अलग विपक्ष के नेताओं के नाम लिए. चार प्रतिशत लोग ममता बनर्जी को मुख्य चैलेंजर मानते हैं. पांच प्रतिशत अखिलेश यादव का नाम लेते हैं. 11 प्रतिशत अरविंद केजरीवाल को और 34 प्रतिशत राहुल गांधी को चैलेंजर मानते हैं. 

संबंधित वीडियो