बिहार में सियासी उलटफेर को कुछ ही वक्त हुआ है, और NDTV और प्रश्नम ने PUBLIC OPINION सर्वे किया है, जिसका नतीजा है कि बिहार की जनता अब BJP और JDU गठबंधन के साथ है, और आम चुनाव 2024 में 53 फ़ीसदी लोग नीतीश कुमार के गठबंधन को ही वोट करेंगे, जबकि RJD और कांग्रेस के गठबंधन को सिर्फ़ 23 फ़ीसदी लोगों ने ही वोट देने की बात कही है.