कोरोना वायरस वैक्सीन पर हो रही प्रगति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के साथ शनिवार को हुई चर्चा के बारे में सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने कहा है कि पीएम के साथ इम्प्लिमेंटेशन प्लान (क्रियान्वयन योजना) पर चर्चा हुई. कोरोना वैक्सीन का इंतजार पूरी दुनिया में हो रहा है. हमारे देश में इसका इंतजार हो रहा है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री मोदी ने तीन अलग अलग कंपनियों का दौरा करके वैक्सीन प्रगति के बारे में जायजा लिया. सबसे पहले पीएम मोदी अहमदाबाद के जायडस कैडिल के प्लांट पहुंचे इसके बाद पीएम हैदराबाद के भारत बायोटेक पहुंचे और अंत में पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट में पहुंचे जहां ऑक्सफोर्ड की कोविशिल्ड वैक्सीन का काम चल रहा है. इन दौरों में पीएम मोदी पीपीई किट में नजर आए और वैक्सीन निर्माण में लगे वैज्ञानिकों से उन्होंने बात की.