बेंगलुरु में आज NRC और CAA के ख़िलाफ़ इस्लामी संगठनों ने एक विशाल प्रदर्शन किया. भीड़ इतनी थी कि तिल रखने की जगह नहीं दिख रही थी. पुलिस और आयोजकों सबकी सांसें अटकी थीं लेकिन सब कुछ शांति से गुज़र गया. इस प्रदर्शन के बीच एक वाक़या ऐसा भी हुआ जिसने विदेशों में होने वाले प्रदर्शनों की याद दिला दी और सबका दिल जीत लिया. प्रदर्शन अपने चरम पर था. इसी बीच एक एम्बुलेंस भीड़ में घुसी और देखते ही देखते भीड़ छंटने लगी. एंबुलेंस के लिए रास्ता खुल गया और वो अपनी रफ्तार से आगे बढ़ गई.