आरे का जंगल बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमी लागातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब सेंट जेवियर्स कॉलेज के इतिहास के प्रोफेसर और उनके छात्रों ने जंगल सर्वाइवल एक्सपर्ट और ब्रिटिश एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स से गुहार लगाई है. उन्होंने पत्र लिखकर बियर ग्रिल्स से आरे कॉलोनी आकर इसकी दुर्दशा देखने का आग्रह किया गया है. विकास के नाम पर जंगल को काटने का विरोध करने वालों का कहना है कि सरकार विकास नही विनाश कर रही है. उसे समझ नहीं आ रहा कि आरे के पेड़ नही रहेंगे तो भारी बारिश में एयरपोर्ट पर भी बाढ़ आ जाएगी.