दिल्ली सहित पूरी दुनिया पर्यावरण के असंतुलन से परेशान है. इसकी वजह से लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं, दिल्ली में पर्यावरण की परवाह किए बिना दक्षिण दिल्ली में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकारी आवास बनाने की तैयारी है और यहां की कुछ कॉलोनियों से करीब 17000 पेड़ काटे जाने हैं, जिसमें से करीब 3000 पेड़ काटे जा चुके हैं. अब इस मुहिम के खिलाफ दिल्ली के लोग सड़क पर उतर आए हैं.