दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर जारी घमासान के बीच विश्वविद्यालय ने कहा है कि तीन साल के ऑनर्स कोर्स और चार साल डिग्री कोर्स को लेकर घमासान जारी है। एडमिशन प्रक्रिया रुकी होने की वजह से छात्र परेशान हैं और विभिन्न छात्र संगठनों का प्रदर्शन जारी है। गुरुवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने डीयू के प्रवक्ता मलय नीरव का घेराव किया।