कांग्रेस के 23 नेताओं की ओर से पार्टी में नेतृत्व संकट को लेकर लिखे पत्र के बाद पार्टी की अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गई है. चिट्ठी के सामने आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) को निशाना बनाया जा रहा है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को जो चिट्ठी लिखी गई है, उनमें जितिन प्रसाद का भी नाम शामिल है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस की एक इकाई ने जितिन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के करीबी सूत्र ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति के एक सदस्य के खिलाफ कोई जिलाध्यक्ष कोई भी प्रस्ताव कैसे पास कर सकता है.