पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में शनिवार को फिर तनाव दिखा. बीजेपी की तीन सदस्यों की टीम के दौरे के बाद यहां माहौल गर्मा गया. इसके अलावा कांग्रेस और लेफ्ट के नेता भी भाटपाड़ा का जायजा लेने पहंचे थे. नेताओं को देखते ही स्थानीय लोग नाराज हो गए और जमकर नारेबाजी होने लगी. वहीं दूसरी तरफ भाटपाड़ा पहुंची बीजेपी की टीम हालातों पर रिपोर्ट तैयार करेगी और उसे गृह मंत्री अमित शाह को सौपेगी. बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाले भाटपाड़ा में पिछले दिनों हुई राजनीतिक हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए थे. राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी ने एक-दूसरे को हिंसा के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है.