बेंगलुरु के कबन पार्क में एक 7 मंजिला इमारत बनाने की इजाजत कर्नाटक हाईकोर्ट ने दी है. यह 7 मंजिली इमारत पहले से बनी 1 तल्ले की इमारत को तोड़कर बनाई जानी है. यह भवन फिलहाल कर्नाटक हाईकोर्ट के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के तौर पर काम कर रहा है, जोकि बेंगलुरु प्रेस क्लब और कर्नाटक हाईकोर्ट के बीच में कबन पार्क के अंदर है. कब्बन पार्क में हर रोज हजारों की तादाद में लोग जॉगिंग के लिए आते हैं. इन लोगों का कहना है कि ये पार्क बेंगलुरु के लोगों को स्वस्थ रखने में काफी मददगार है. साफ हवा भी बेंगलुरु के लोगों को दूसरे शहरों की तुलना में इसी कबन पार्क की वजह से मिलती है. ऐसे में बेंगलुरु के लोगों ने इस 7 मंजिला इमारत के विरोध में पार्क में प्रदर्शन किया.