इस तरीके से जान सकते हैं कि आपको Prostate Cancer होगा या नहीं! एक्सपर्ट बता रहे हैं पूरी बात

  • 4:30
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2022
अगर हम आपसे कहें क‍ि हम भविष्‍य बता सकते हैं, तो आप सबसे पहले क्‍या पूछना चाहेंगे... इस सवाल का जवाब सभी का अलग-अलग हो सकता है. जो इस वक्‍त जिस हालात में फंसा है उसका सवाल उससे जुड़ा ही होगा... ज‍िनको पैसे की तंगी है वो पूछेंगे कि उन्‍हें पैसा कब मिलेगा, ब्रेकअप का सामना कर रहे लोग पूछेंगे कि उनका साथी लौटेगा या नहीं... वहीं बीमारी से परेशान लोग अपनी सेहत के बारे में पूछेंगे... तो पहले दो सवालों के जवाब तो हम आपको नहीं दे सकते, लेकिन तीसरे सवाल का जवाब कुछ हद तक आपको डॉक्‍टर दे सकते हैं... एनडीटीवी की अन‍िता शर्मा ने बात की डॉ. विपिन त्यागी से. आप भी जानि‍ए कि किस तरीके से आप पहले ही पता लगा सकते हैं प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं...