प्रॉपर्टी इंडिया : रख−रखाव पर बिल्डर और आरडब्ल्यूए आमने−सामने

  • 41:12
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2014
करोड़ों का फ्लैट खरीद कर एक ऐसी बिल्डिंग में रहना किसे पसंद आएगा जो जजर्र हो या उनकी साफ सफाई ठीक से न की गई है। बिल्डर फ्लैट बेचने के बाद अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स का रखरखाव अपने ही कब्जे में रखते हैं, लेकिन बात जब सुविधाएं देने की आती है तो कई बिल्डर इसमें कोताही बरततें हैं। ऐसे में अब कुछ आरडब्ल्यूए ने कानून की मदद से बिल्डिंग की मेंटेनेन्स अपने हाथों में लेने की कोशिशें शुरू कर दी है। देखिये यह रिपोर्ट....

संबंधित वीडियो