Maharashtra के प्रमुख नेताओ ने भरे पर्चे, Baramati Seat को Pawar परिवार ने बनाया दिलचस्प|City Centre

  • 13:20
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2024

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में मंगलवार को नामांकन की आख़िरी तारीख़ है और उससे पहले सोमवार को प्रमुख नेताओं ने पर्चे भरे. बारामती सीट को जहां पवार परिवार ने फिर दिलचस्प बना दिया है तो मानख़ुर्द सीट भी खूब चर्चा में है. कोई किंगमेकर बनने का दावा कर रहा है तो कोई वोट जिहाद की राजनीति का आरोप लगा रहा है. नामांकन की शक्ति प्रदर्शन रैलियों में हाई-वोल्टेज बयान गूंजे.

संबंधित वीडियो