राजाराम मोहन राय के 250वें वर्षगांठ के मौके पर लोगों तक पहुंचाएंगे उनके संदेश : आरके सरकार

  • 3:20
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2022
राजाराम मोहन राय ने समाज से लड़कर महिलाओं को सतीप्रथा से मुक्ति दिलाई और उनके अधिकार दिलाए. पूरा देश उनका 250वां वर्षगांठ मना रहा है. आरके सरकार और उनके साथ जुड़े लोग राजाराम मोहन राय को लेकर दिल्ली में एक कार्यक्रम कर रहे हैं. जिसमें उनके विचार और संदेश को लोगों तक पहुंचाया जाएगा.